whatsapp me online hide kaise kare

वाट्सअप आज के टाइम पर यूज होने वाला सबसे बड़ा प्लेटफार्म है,
Whatsapp एक सोशल मीडिया platform है। ओर आज के टाइम पर यूज होने वाला सबसे बड़ा Massaging App है। व्हाट्सएप के जरिए हम किसी को Text massage, Audio, Video, Image, Document, या अपनी location भी शेयर भी कर सकते है, कई लोग व्हाट्सएप अपने Business और Study के लिए भी उसे करते है।
व्हाट्सएप हमे Video Call व Voice call की भी सुविधा देता है। WhatsAap को WhatsAap Massanger भी कहते है, इसके अलावा इसका दूसरा कोई फूल फॉर्म नही है। इसके अलावा व्हाट्सएप हमे status का भी ऑप्शन देता है।

ओर लेटेस्ट अपडेट के बाद व्हाट्सएप में Payment का फीचर भी आ चुका है, जिसके माध्यम से हम किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है इसके लिए हमे और other application यूज नही करनी पड़ेगी।
आज व्हाट्सएप के करोड़ो यूजर्स है,
करोड़ो लोग आज व्हाट्सएप यूज कर रहे है
व्हाट्सएप एक फ्री Massanging एप है एवम यह एक अमेरिकन कंपनी द्वारा बनाया गया app है
व्हाट्सएप आपको Android phone व IOS phone दोनो में मिल जायेगा

अब हम आपको बताते हैं कि WhatsApp में online hide कैसे करें।

  1. तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsaap को ओपन करिए।
  2. अब आप ऊपर की ओर 3 डॉट पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपको setting का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  4. Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें आपको privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको last seen and online का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  6. अब आपके सामने एक पेज ओपन हुआ होगा उसमें आपको नीचे की साइड How can see when l’m online का ऑप्शन दिख रहा होगा। अब आपको आपको उसमें Same as last scene पर क्लिक कर देना है।
  7. अब आप किसी को भी मैसेज करेंगे तो आप ऑनलाइन नहीं दिखाई देंगे।

 

निष्कर्ष

मुझे आशा होगी की आपको हमारी पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आप हमारी इस पोस्ट से आसानी से WhatsApp में online hide करना सीख गए होंगे अगर आप online hide करना सीख गए हैं तो आप अपने फ्रेंड को पोस्ट शेयर करना ना भूले।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *