phone pe par bank account kaise add kare

Phone pe एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है, यह एक एप है, जो अगस्त 2016 से यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसे के लेन देन की सुविधा प्रदान करता है। यह एप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। अगर आपके फोन में अभी तक फोन पे नही है या आप फोन पे का उपयोग नहीं करते हो तो आप अभी इसे आपने फोन में इंस्टॉल करे। क्युकी Phone pe एक ऐसा एप है जिसकी मदद से आप हर काम को आसानी से कर सकते है, जैसे की आप online transaction कर सकते हो, रिचार्ज कर सकते हो, सिलेंडर बुक कर सकते हो। बस ,रेल्वे की टिकट बुक कर सकते हो। और भी कई सुविधाओ का लाभ उठा सकते हो। और एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात जो आप को बहुत ही अच्छी लगेगी। आप phone pe की मदद से रेफर करके पैसे भी कमा सकते हो। हा दोस्तो आप जब आपने फोन पे की लिंक से अपने फ्रेंड को phone pe डाउनलोड करेंगे तो आप को भी कैसबैंक मिलेगा। जिससे आप रिचार्ज कर सकते है या बैंक account में ट्रांसफर कर सकते है। फोन पे एक बहुत ही अच्छी एप है जिसकी मदद से आज की जनरेशन काफी डिजिटल होती जा रही है। जैसे की आप सभी जानते ही है की आजकल दुनिया में ज्यादातर लोग online transaction करते है। online transaction की वजह से ही आज के युग में लोगो को बैंको में इतनी लंबी – लंबी लाइनों में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती है, फोन पे की मदद से वह अपने बैंक के जरूरी कार्यों को बहुत ही जल्दी और आसानी से कर सकते है और उन्हें ज्यादा कठिनाइयों का भी सामना नहीं करना पड़ता है। फोन पे में आप या तो मोबाइल नंबर या फिर UPI आईडी से online transaction कर सकते है। Phone pe में account बनाने से पहले एक बात का ध्यान अवश्य रखे नही तो आपको आगे चलकर बहुत ही समस्या आयेगी। पहले तो आप के मोबाइल में वह नंबर मौजूद होना चाइए जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। उसी नंबर से आप phone pe एप में लॉगिन करे। उसी के पश्चात आप का अकाउंट फोन पे अकाउंट से लिंक हो पाएगा। अन्यथा आप दूसरे नंबर से आपका account link करना चाओगे तो आप का अकाउंट लिंक नही हो पाएगा। Phone pe की एक मुख्य बात यह भी है की आप इस पर एक से ज्यादा अकाउंट को लिंक कर सकते है। वो भी बिना किसी समस्या के। जब एक बार आपका phone pe account बन गया उसके बाद आप आसानी से उसका उपयोग कर सकते हो। आप फोन पे की सहायता से आप अपने किसी भी फ्रैंड को दुनिया के किसी भी कोने से online transaction कर सकते हो। मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। गोल्ड खरीद सकते हो, लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो, टैक्स भर सकते हो, फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हो। Phone pe की मदद से आप बाइक, कार, हेल्थ का इंश्योरेंस करा सकते हो। Phone pe की सहायता से बैंक का जो भी काम रहता है वो आज हम फोन पे की मदद से आसान हो गया है। और online transaction का सभी को नॉलेज मिले इसलिए सभी बैंक वाले online transaction को ज्यादा महत्व दे रहे है। Online transaction की वजह से आज हम दुनिया के किसी भी कोने से पेसो का लेन देन कर सकते हैं।

 

Phone pe से account को link कराने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले phone pe एप को आपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
  2. अब आप phone pe एप को ओपन करे।
  3. ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।उसके बाद आपको To self account के ऊपर क्लिक करना है।
  4. अब आपको Ad Account पर क्लिक करना है।
  5. Ad Account पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर आपको आपकी बैंक सर्च करनी है।
  6. अब आपको अपनी बैंक पर क्लिक करना है।
  7. जैसे ही आप बैंक अकाउंट पर क्लिक करते है तो वह आपकी बैंक को मोबाइल नंबर से वेरिफाई करेगा।
  8. अब आपको UPI पिन सेट करने को कहा जाएगा। आपको आपने ATM के लास्ट 6 digit और वैलिडिटी को दर्ज करते हुए बैंक से प्राप्त OTP दर्ज करे।
  9. अब आपका UPI पिन सेट हो गया है
  10. अब आपको एक मैसेज आएगा ( You have added your bank account successfully ) इसका मतलब आपका अकाउंट सफलता पूर्वक एड हो चुका है।
  11. अब आप phone pe का आसानी से उपयोग कर सकते है। और कई पर भी ऑनलाइन transaction कर सकते है।

निष्कर्ष

मुझे आशा होगी की आप को हमारी पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आप इस की सहायता से phone pe का उपयोग करना और online transaction करना आसानी से सिख गए होंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है और आप इसकी सहायता से फोन पे का लाभ लेना सिख गए हो तो आप इस पोस्ट को आपने फ्रेंड पर शेयर करना ना भूले। ताकि आपका फ्रेंड भी phone pe का यूज करना सिख जाए और वो भी इसका लाभ ले सके। और वो भी दुनिया के किसी भी कोने से अपने फ्रेंड को online transaction कर सके।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *