Paytm में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें?

Paytm एक money ट्रांजेक्शन app है, जिसकी मदद से कई कार्यों को करने में आसानी हुई है, जैसे की आप सभी जानते ही है की आजकल दुनिया में ज्यादातर लोग online transaction करते है। online transaction की वजह से ही आज के युग में लोगो को बैंको में इतनी लंबी – लंबी लाइनों में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती है, Paytm की मदद से वह अपने बैंक के जरूरी कार्यों को कर सकते है , और अपना टाइम भी वेस्ट नही होने देते है। online transaction की मदद से आज दुनिया कितनी digital होती जा रही है , online transaction का सभी लोगो को नॉलेज हो , इसीलिए सभी बैंको वाले online transaction को ज्यादा महत्व दे रहे है।

 

Paytm की सहायता से आप भारत के किसी भी कोने से आप किसी को भी money transaction कर सकते है।Paytm से पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उपयोगकर्ता को अपना बैंक account को Paytm से लिंक करना होगा, उसके बाद जाकर उपयोगकर्ता की यूपीआई आईडी जनरेट होगी। तत्पश्चात उपयोगकर्ता आसानी से लेन देन कर सकता है। Paytm की सहायता से आप छोटे से छोटे money transaction से लेकर बड़े से बड़े money transaction कर सकते है, Paytm की मदद से आप money transaction तो करते ही है, money transaction के साथ ही आप caseback भी प्राप्त कर सकते है, जिसमे की आप को 10% या 20% refund ho जाता है। paytm की सहायता से आप money transaction के अलावा भी कई कार्य कर सकते है ,जैसे की mobail recharge कर सकते है, electricity बिल भर सकते है, cylinder book कर सकते है और इसकी मदद से आप मूवी, बस, और रेल्वे की टिकिट भी बुक कर सकते है, और ऐसे ही कई तरह के कार्य आप कर सकते है। Paytm ने अभी एक नई तकनीकी लॉन्च की है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते है। Paytm की मदद से आप किसी भी aap से UPI के जरिए पैसे withdrawal कर सकते है या deposit कर सकते है। आपका अकाउंट Paytm से तभी लिंक होगा जब आप अपने बैंक अकाउंट में जो नंबर लिंक है उसी से Paytm app को वेरिफाई करेंगे किसी और नंबर से नही। तभी आपका अकाउंट Paytm से लिंक हो पाएगा।

Paytm से account को link कराने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आप अपने सिस्टम में Paytm app को इंस्टॉल करे।
  2. उसके बाद आप Paytm app को ओपन करे।
  3. Paytm app ओपन करने पर आपको ऊपर की और लेफ्ट साइड में आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  4. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक पेज open होगा। उसमे आपको UPI & payment settings par क्लिक करना है।
  5. UPI & payment settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आपको आपका बैंक अकाउंट सर्च करके उस पर क्लिक करना है।
  6. उसके पश्चात आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जाएगा। और Paytm से link हो जाएगा।
  7. तत्पश्चात आप आसानी से Paytm का उपयोग ऑनलाइन transaction , mobail recharge या फिर किसी भी कार्य को करने के लिए कर सकते है।

Paytm me bank account kaise add kare

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Paytm app ओपन करे।
  • ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखेंगे उनमें से आपको ऊपर की और left साइड में आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ विकल्प दिखेंगे उसमे आपको UPI & Paytm settings पर क्लिक करना है।
  • Paytm settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपका बैंक account सर्च करना है और उस पर आपको क्लिक करना है।
  • Account पर क्लिक करने के कुछ समय में ही आपका अकाउंट ऑटोमेटिकली ही वेरिफाई हो जाएगा।
  • उसके पश्चात आप आसानी से Paytm app से किसी को भी online transaction कर सकते है , रिचार्ज कर सकते है। बस , रेल्वे का टिकट बुक कर सकते है , म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है।यही नहीं Paytm की मदद से आप लोन भी ले सकते हो अगर आपको आवश्कता हो तो। और आप Paytm का आनंद उठा सकते है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद होगी की आप हमारी इस पोस्ट से Paytm से अकाउंट को लिंक करना आसानी से सिख गए होंगे। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तो को शेयर करना ना भूले , ताकि आपके फ्रेंड भी Paytm से अकाउंट

को लिंक करना आसानी से सिख सके।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *