आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो instagram एप्लिकेशन के बारे में नही जानता हो। सभी इंस्टाग्राम एप्लिकेशन का यूज करते है। पर बहुत ही कम लोग instagram के बारे में अभी नहीं जानते है। की instagram होता क्या है। इसे चलाया केसे जाता है। इसका यूज केसे किया जाता है। इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर एप्लिकेशन है। जिस पर आप फोटो क्लिक कर सकते हो, reels बना सकते हो। अपना आईडी बना कर आप अपनी एक पहचान बना सकते हो। Instagram एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसका उपयोग कर के आप लाखो दिलो पर राज कर सकते हो। आज के इस युग में social media का उपयोग विश्व में कॉपी लोग कर रहे है। जिसमे की instagram, facebook, twitter, WhatsApp मुख्य तौर पर social media applications के बारे में जाने जाते है। इन social media applications का उपयोग कर के आप अच्छी खासी income भी कर सकते है। इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसका उपयोग सोशल नेटवर्किंग के लिए, मनोरंजन के लिए, लोकप्रिय होने के लिए किया जाता है।
कई यूजर जब अपना अकाउंट इंस्टाग्राम पर बनाते है तो वह पासवर्ड ही भूल जाते है। और जब वह अकाउंट किसी कारण वश लॉगआउट हो जाता है तो आपको उस अकाउंट को लॉगिन कराने के लिए पासवर्ड डालना पड़ता है जो आप भूल जाते हो। जब आप पासवर्ड चेंज करते हो तो आप कई सारी गलतियां कर देते हो जिसकी वजह से आप पासवर्ड चेंज नहीं कर पाते हो। तो आज में आपको उसी के बारे में कुछ जानकारी देना चाहता हु। जो आपके बहुत ही कम में आयेगी। और फिर आपको कभी भी पासवर्ड चेंज करने में समस्या नहीं आयेगी। जब आप पासवर्ड चेंज करते हो तो आप को एक बार हमेशा याद रहनी चाहिए की जब आप ने अकाउंट बनाया था तो आप ने नंबर से लॉगिन किया था या gmail account से या फिर facebook से लॉगिन किया था। आप ने जिस से भी लॉगिन किया हो जब आप पासवर्ड चेंज करते हो तो आपने जिससे अकाउंट को लॉगिन किया था वह आपके स्मार्टफोन में मौजूद होना चाइए। आइए अब हम आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करना बताता हु।
Instagram पर password केसे चेंज करे
- आप जैसे ही अपना अकाउंट लॉगिन करते है तो वह सबसे पहले आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मगता है।
- तो आप को उसके नीचे get help with logging in. के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको आपका यूजर आईडी डाल कर next पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपने जिससे भी अकाउंट को लॉगिन किया था जैसे number, Gmail, Facebook उस पर क्लिक करना है।
- जैसे आप ने नंबर से लॉगिन किया था तो आप जेसे ही send to SMS massage पर क्लिक करेंगे। तो आप के नंबर पर एक sms आएगा।
- उस पर आपको क्लिक करना है। उस में आपको रीसेट पासवर्ड का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- और अब आपको अपना एक नया password डालना है और आपका account automatically login ho जागेगा और आपका पासवर्ड भी चेंज हो जाएगा।
अगर आपको पुराने पासवर्ड याद है और आप पासवर्ड चेंज करना चाहते हो तो भी आप password चेंज कर सकते हो। तो आइए ये ट्रिक भी आपको बता देते है।
- तो सबसे पहले आपको आपका इंस्टाग्राम ओपन करना है अब नीचे की पर राइट साइड में आपको आपकी प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की ओर right side में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको एक विकल्प दिखेगा जिसमे आपको settings and praivacy पर क्लिक करना है।
- अब आपको Account center par क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको एक विकल्प दिखेगा जिसमे आपको password and security पर क्लिक करना है।
- अब आपको change password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको पहले पुराने पासवर्ड डालना है और उसके नीचे नए पासवर्ड डाल कर क्लिक करना है।
- अब आपके पासवर्ड चेंज हो चुके है।
Leave a Reply